Advertisement
30 April 2015

पांच बातें जो नहीं बनाएंगी फैशनेबल

गूगल

फटी जींस पहनना

करीना कपूर से लेकर श्रद्धा कपूर तक कार्यक्रमों में घुटनों पर से फटी जींस पहन चुकी हैं। जांघो पर से उधड़े धागे या फिर पैर के पास से कहीं भी फटी जींस फैशन में है, ऐसा समझ कर यदि कोई महंगी जींस खरीद ले रहा है तो गलत कर रहा है। फैशन का मतलब यह कतई नहीं होता कि फिल्मी हस्तियां जैसा पहनें वही फैशन है। फैशन ब्लॉगर श्रेष्ठा रमन कहती हैं, ‘सेलेब्रिटिज को हर दिन नया दिखना है, कुछ नया करना है इसिलए वे ऊटपटांग प्रयोग भी करते रहते हैं। पर इसका मतलब यह नहीं कि आप भी वैसा ही पहनते रहें।’ घुटनों से फटी जींस आपको फैशनेबल दिखाएगी या नहीं यह तो नहीं पता लेकिन बेवकूफ और अजीब जरूर दिखाएगी।

नेट ब्लाऊज

Advertisement

किसी भी साड़ी के साथ नेट ब्लाऊज आजकल चलन में हैं। बॉडी का हिस्सा सिर्फ कपड़े से ढका होता है जबकि बांहें और ऊपर का हिस्से पर नेट लगी होती है। टीवी पर दुबली पतली कमसिन लड़कियों को देख कर यदि आपकी इच्छा भी ऐसा ही ब्लाऊज पहनने की होती है तो पहले देख लें कि आपके हाथ बहुत मोटे तो नहीं। मोटी बांहों पर नेट नहीं फबता। और हां दुबली भी हैं तो खयाल रखिएगा, बगलों की सफाई जरूरी है। आपकी कांख से झांकते बालों से किसी को ऊबकाई आ जाए ऐसा तो आप नहीं चाहेंगी न। नेट नाजुक रहता है सो मेंटेन करना भी मुश्किल है। टीवी पर दिखाया जा रहा फैशन आपके लिए नहीं होता ध्यान रखें।

सन्नी बाबा की बनियान

सनी देओल जब रंगीन बनियान पर शर्ट के बटन खोल कर घूमते हैं तो वह स्टूडियो में होते हैं। आपने कभी सनी देओल को किसी पार्टी में या दूसरे किसी समारोह में स्लेटी या लाल बनियान पर शर्ट के बटन खोल कर घूमते देखा है? कॉलेज भी जाना है तो यह कोई तरीका नहीं है रहने का। यह फैशन सनी देओल के लिए ही रहने दीजिए और रंगीन बनियानों के ऊपर भी अच्छी शर्ट पहनिए बटन लगा कर।

लैगिंग की लत

प्यारी लड़कियों, आंटियों, माताओं और बहनों जरा गौर से सुनो, हर कुरते के साथ लैगिंग नहीं पहनी जाती। लैगिंग चुस्त होती है जो आपकी त्वचा से चिपक जाती है। छोटे कुरते पर यह बहुत ही खराब लगती है। खासकर जिनकी जांघे मोटी होती हैं। भगवान के लिए छोटे कुरतों को जींस के साथ पहनिए, शलवार के साथ पहनिए। यदि लैगिंग बहुत ही आरामदायक लगती है तो कम से कम उस पर लंबा कुरता पहनिए। लैगिंग फैशन में है इसका मतलब यह नहीं कि इसके साथ शमीज पहन कर ही निकल लिए।

भूरे-नीले की समझ

यह आप दोनों के लिए हैं। दोनों मतलब आदम-हव्वा दोनों सुने। नीले रंग पर के साथ कभी भी भूरे रंग का संयोजन नहीं जमता। यदि नीली जींस पहली है तो ब्राउन शर्ट, ब्राउन बेल्ट या ब्राउन जूते नहीं चलेंगे।

नीले रंग के किसी भी ड्रेस के साथ ब्राउन पर्स नहीं चलेगा, सैंडिल नहीं चलेंगे। नीला-भूरा रंग अलग-अलग रखिए और फिर देखिए फैशनेबल बनना कितना आसान है।    

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फैशन, फैशन मंत्र, नीला, भूरा, लैगिंग, जींस
OUTLOOK 30 April, 2015
Advertisement