11 July 2016
खादी का नित दिन बढ़ता क्रेज : आईआईटी बाॅम्बे में दीक्षांत समारोह की होगी पोशाक
google
आईआईटी बाॅम्बे ने अपने छात्राें में राष्ट्रवाद की भावना जगाने के उद्देश्य से अपने दीक्षांत समारोह के लिए खादी की 3,500 पोशाक :राब्स: का आर्डर दिया है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा, गुजरात विश्वविद्यालय के बाद खादी ने अब भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान :आईआईटी:, बाॅम्बे के अधिकरियों के दिल में अपनी जगह बनाई है।
बयान में कहा गया कि उन्होंने दीक्षांत समारोह में छात्रोंं के लिए 3,500 उत्तरीय या अंगवस्त्राम का आर्डर दिया है।आईआईटी- बाॅम्बे के निदेशक देवांग खाखर ने कहा कि संस्थान ने छात्राेंं में राष्ट्रवाद की भावना भरने के लिए खादी को अपनाया है।