Advertisement
28 May 2015

गर्मियों के आरामदायक परिधान

गूगल

. सूती और हल्के कपड़ों के बारे में तो न जाने आप कब से जानते और सुनते आए हैं, मगर सही रूप में यह क्या है यह जानना जरूरी है। गर्मियों में बहुत ज्यादा कलफ लगे कपड़े न पहनें। गर्मियों में पसीना आने से कलफ नरम पड़ता है और इससे कपड़े की अंदरूनी तरफ लगा कलफ त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है। क्योंकि पसीना आने से त्वचा ज्यादा संवेदनशील हो जाती है।

. डेनिम के कपड़े पहनने से बचें। कपड़े ऐसे पहने जिससे हवा शरीर तक आसानी से पहुंच सके।

. लड़के लिनिन के पाजामाकट पैंट और लड़कियां लॉन्ग स्कर्ट, मैक्सी या इवनिंग गाउन पहने तो राहत मिलेगी।

Advertisement

. ऑरगंडी के बने कपड़े भी इस मौसम में बहुत राहत देते हैं।

. लखनवी चिकन और उड़ीसा कॉटन के बॉर्डर के दुपट्टे सबसे ज्यादा फैशनेबल लगते हैं।

. साथ में रंग-बिरंगे सूती स्कॉर्फ भी गले में बेपरवाह पड़े रहें तो क्या बात है।

. हल्के रंगों का प्रयोग करें औ गर्मियों का मजा लें।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: chicken, organdy, cotten, चिकन, अॉरगेंडी, सूती
OUTLOOK 28 May, 2015
Advertisement