Advertisement
02 August 2021

कोरोना वायरस: क्या है R वैल्यू और क्यों देश के लिए इसका बढ़ना डराने वाला है?

पीटीआइ

देशभर में जहां एक तरफ कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है वहीं, कुछ राज्यों में अचानक से बढ़ती संक्रमण दर ने चिंता बढ़ा दी है। सरकार भी इसे लेकर अलर्ट हो गई है। देश में रोजोना आने वाले कोरोना के मामले 40 हजार के आसपास हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि इनमें से 50 प्रतिशत मामले केरल से आ रहे हैं।

केरल में पिछले 24 घंटे में 20 हजार 728 नए केस आए हैं, जबकि इस दौरान 65 लोगों की मौत हो रही है, जबकि कुल सक्रिय केस 1 लाख 67 हजार 379 हो गई है। केरल के अलावा महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सक्रिय केस 78 हजार 962 हैं, कर्नाटक में 24 हजार 144 सक्रिय केस आंध्र प्रदेश में 21 हजार 19 और तमिलनाडु में 20 हजार 524 सक्रिय केस हैं।

एबीपी की खबर के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों से ज्यादा चिंता की बात है, कोरोना संक्रमण की R वैल्यू का बढ़ना। एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति जितने लोगों को संक्रमित करता है इसे R वैल्यू कहते हैं। अगर एक व्यक्ति 1 शख्स को संक्रमित करता है तो R वैल्यू 1 होगी, लेकिन अगर एक शख्स 2 लोगों को संक्रमित करता है तो ये वैल्यू दो होगी।

Advertisement

जिस R वैल्यू को लेकर सरकार की चिंताएं बढ़ी हुई हैं। देश में कोरोना की रफ्तार को बढ़ाने में R वैल्यू भूमिका निभा चुका है। मार्च 2021 में जब देश में दूसरी लहर पूरे जोरों पर थी तब R वैल्यू 1.37 थी। उसके बाद अप्रैल 2021 में जब प्रकोप कम होना शुरू हुआ तब ये वैल्य 1.18 हो गई। मई 2021 में R वैल्यू 1.10, जून 2021 में ये वैल्यू घटकर 0.96 हो गई, लेकिन जुलाई के अखिरी हफ्ते में इसमें बढोतरी शुरू हो गई है और ये 1 पर पहुंच गई है।

एबीपी की खबर के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में जुलाई के दौरान कमी आई लेकिन महामारी से मौतों का सिलसिला जारी रहा। हालांकि जुलाई के अंतिम हफ्तों में मामलों का आंकड़ा 30 से 40 हजार के बीच रहा और वायरस से मौतों का सिलसिला जारी रहा। जुलाई में कोरोना से 25 हजार से ज्यादा मौतें हुई। जुलाई में देशभर में 25,281 लोगों ने वायरस से अपनी जान गंवा दी।

डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना को लेकर जिस तरह लापरवाही बरती जा रही है अगर लोग नहीं माने तो तीसरी लहर आने में देर नहीं लगेगी. इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया है कि भारत में जुलाई महीने में 13 करोड़ से अधिक टीके लगाए गए हैं. इस महीने इसमें और तेजी आने वाली है.

पिछले 24 घंटों में 40,134 नए कोरोना केस आए और 422 संक्रमितों की जान चली गई है। हालांकि देशभर में पिछले 24 घंटे में 36,946 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 2766 एक्टिव केस बढ़ गए। महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 16 लाख 95 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 24 हजार 773 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 4 लाख 13 हजार 718 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, R value, increase, scary for country, कोरोना वायरस, R वैल्यू, देश, बढ़ना, डराने वाला
OUTLOOK 02 August, 2021
Advertisement