Advertisement
09 September 2018

प्रदूषण से निपटने में मदद करेगा ‘सेंसेज’

चीन की एक प्रौद्योगिकी कंपनी ने लेजर आधारित एक नया उपकरण विकसित किया है जिसकी मदद से घर के भीतर हवा की गुणवत्ता को तुरंत मापा जा सकता है और उसके आधार पर गुणवत्ता सुधारने के प्रयास किये जा सकते हैं।

‘सेंसेज’ नामक इस उपकरण को खास तौर से भारतीय परिस्थितियों के अनुसार तैयार किया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कंपनी का कहना है कि ‘सेंसेज’ की मदद से आवासीय या व्यावसायिक भवन के भीतर हवा की गुणवत्ता मापी जा सकती है और उसके आधार पर हवा की गुणवत्ता सुधारने की दिशा में काम किया जा सकता है।

Advertisement

उपकरण विकसित करने वाली कंपनी काईतेरा के सह-संस्थापक लिआम बैटेस का कहना है, भारत में हवा की गुणवत्ता को लेकर चिंता लगातार बढ़ रही है। ऐसे में स्वास्थ्यकर भवन निर्माण में निवेश करने की जरूरत है क्योंकि लोग अपना ज्यादातर वक्त मकानों के भीतर ही गुजारते हैं।

विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से 14 मई को जारी रिपोर्ट में 2016 में पर्टिकुलेट मैटर (पीएम 2.5) के आधार पर दुनिया के 20 सबसे प्रदूषित शहरों में 14 भारतीय शहर थे।

नए उपकरण की मदद से तत्काल पीएएम 2.5, कार्बन डाईऑक्साइड, तापमान आर्द्रता और अन्य संबंधित सूचनाओं को मापा जा सकता है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: sensedge, commercial, indoor, air quality monitor, curb, pollution, india'
OUTLOOK 09 September, 2018
Advertisement