Advertisement
03 February 2016

भारती बायोटेक को जीका रोधी टीका बनाने की दिशा में मिली कामयाबी

file photo: AP

भारत बायोटेक के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कृष्णा एल्ला ने कहा कि इस कंपनी में दुनिया के सर्वाधिक प्रतिभाशाली लोग में से कुछ लोग काम करते हैं और कंपनी ने एक साल पहले जीका वायरस पर काम करना शुरू किया था। उन्होंने कहा हम समझते हैं कि हमने जीका का टीका जीकावैक विकसित करने की दिशा में शुरूआती प्रगति की है और जीका टीके के भावी उपचार के लिए वैश्विक पेटेंट की खातिर आवेदन करने वालों में हम संभवत: सबसे पहले हैं।

 

उन्होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की एक रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि जीका अब 23 देशों में मौजूद है और ब्राजील सबसे ज्यादा प्रभावित है जहां जन्म की विकृतियों के 3,530 मामलों की खबर है। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जीकावैक के आगमन के बारे में दुनिया को जल्दी ही जानकारी दी जाएगी। जीका वायरस के प्रकोप ने इस समय पूरी दुनिया को चिंता में डाल रखा है। इस वायरस को लेकर अमेरिका समेत कई यूरोपियों देशों ने अलर्ट जारी किया हुआ है।

Advertisement

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: टीका, दवाइयां, हैदराबाद, भारत बायोटेक, जीका वायरस, सक्षम टीका, बंध निदेशक कृष्णा एल्ला, जीकावैक, विश्व स्वास्थ्य संगठन, डब्ल्यूएचओ, ब्राजील, अमेरिका, यूरोप
OUTLOOK 03 February, 2016
Advertisement