18 February 2015
चंद सावधानियां बचा सकती हैं स्वाइन फ्लू से
क्या करें
तीन दिनों तक खांसी-जुकाम, बुखार, गले में दर्द रहने से फौरन डॉक्टर से संपर्क करें।
- भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
- कोशिश करें कि अनजान लोगों से न हाथ मिलाएं न चुंबन लें।
- घर में साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।
- जुकाम होने पर नाक-मुंह ढक कर रखें।
- नाक पोंछने के लिए टीशू का इस्तेमाल करें।
- गंदा टीशू यहां-वहां फेंकने की बजाय ड्स्टबीन में डालें।
- खाना खाने से पहले हाथ साबुन या सैनेटाइजर से धोएं।
- एन1एच1 वायरस से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाकर रखें।
- पीड़ित व्यक्ति के संपर्क में आने के बाद अपनी आंख,मुंह,नाक न छुंए।