Advertisement
25 November 2015

मातृत्व अवकाश 12 से बढ़ाकर 26 सप्ताह करने की योजना

श्रम मंत्रालय से जुड़े सूत्रों ने बताया कि मातृत्‍व अवकाश के अलावा, दूसरे के बच्चे के लिए गर्भधारण करने वाली महिलाओं और बच्चा गोद लेने वाली कामकाजी महिलाओं को 12 सप्ताह का मातृत्व अवकाश उपलब्ध कराने की भी योजना है। इसके लिए श्रम मंत्राालय ने संशोधन विधेयक के मसौदे पर चर्चा के लिए ट्रेड यूनियनों व नियोक्ताओं की आज एक त्रिपक्षीय बैठक की।

मातृत्व लाभ कानून, 1961 के मुताबिक, वर्तमान में एक कामकाजी महिला 12 सप्ताह के मातृत्व अवकाश के लिए पात्र है जिसमें से छह सप्ताह का अवकाश, प्रसव की संभावित तिथि से पहले के लिए है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 25 November, 2015
Advertisement