Advertisement
11 April 2016

मथुरा में खराब कुल्फी खाने से तकरीबन 50 बच्चे बीमार

गूगल

सरकारी सूत्रों के अनुसार शेरगढ़ के प्रजापति मोहल्ला निवासी सुक्खे ने हर दिन की तरह कुल्फी का ठेला लगाकर कस्बे और उसके आसपास के नगला सपेरा एवं ओहावा में कुल्फी की फेरी लगाई थी। इस बीच, उसने कई बच्चों व बड़ों को कुल्फी बेची। कुल्फी खाने के बाद लोगों के पेट में दर्द, मरोड़ व उल्टी होने लगी। शाम होते-होते इनमें से कई बच्चों को उनके परिजन ने अस्पताल में भर्ती कराया।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ.विवेक मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर वह स्वयं आता तहसील के उपजिलाधिकारी रामअरज यादव और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीके राठी के साथ शेरगढ़ पहुंचे। आरोपी कुल्फी विक्रेता सुक्खे के घर से कस्टर्ड पाउडर और कुल्फी बनाने का अन्य सामान जब्त कर लिया गया है। मिश्रा ने बताया कि एसडीएम ने सुक्खा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। जब्त खाद्य पदार्थ की जांच के परिणाम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों की स्थिति नियंत्राण में है। जिला मुख्यालय से उसे डाक्टरों की ड्यूटी गांवों में जाकर शेष बच्चों को तलाश कर उनका इलाज वहीं करने पर लगाई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मथुरा, उत्तर प्रदेश, फेरी वाला, कुल्फी, बच्चे
OUTLOOK 11 April, 2016
Advertisement