Advertisement
02 June 2015

अब सेहत की जानकारी फोन पर

साभार- यूनिसेफ

यह सेवा ग्रामीण इलाकों के रहने वालों के लिए ज्यादा फायदेमंद हो सकती है। आईएपी हेल्थफोन सार्वजनिक एवं निजी क्षे़त्र की संयुक्त साझेदारी पहल है। जो वोडाफोन इंडिया द्वारा समर्थित है। यह एक अनुठा प्रोग्राम है जिसके जरिये देश मे मोबाईल फोन के बढ़ते उपयोग का प्रभावी उपयोग किया जाएगा ताकि 13 वर्ष से 35 वर्ष तक की 60 लाख महिलाओं से अधिक महिलाओं और उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण के तरीके बताए जा सकें। इस प्रोग्राम के जरिये एमडब्ल्यूसीडी और यूनिसेफ द्वारा भारत की 18 भाषाओं में संयुक्त रूप से तैयार किए गए पोषण सीरीज के चार वीडियोज का व्यापक रूप से प्रचार- प्रसार एवं वितरंण किया जाएगा और इस प्रकार इस प्रोग्राम का लक्ष्य हासिल किया जाएगा। पोषण वीडियोज में महिलाओं की स्थिति, गर्भवती महिलाओं और दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों की देखभाल, दुग्धपान और संतुलित पोषण एंव स्वास्थ्य के महत्व पर छोटे-छोटे वीडियोज के जरिये जानकारी दी गई है।

 

इस प्रोग्राम को शुरू करने के लिए आईएपी ने चारों वीडियोज को अधिक से अधिक लोगों को दिखाने के लिए वोडाफोन इंडिया के साथ  साझेदारी की है। वोडाफोन के ग्राहक इन वीडियोज को निःशुल्क देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकेंगे और इन 4 विडीयोज को देखने के बाद उपयोगकर्ता को 10 रू का टॉकटाइम का इंसेटिव भी मिलेगा। वोडाफोन इन चार विडीयोज को दिखाने हेतु हर वर्ष उपभोक्ताओं को लगभग 300 मिलियन टैक्स्ट मैसेज भेजेगा। प्रिंट और सोशल मीडीया के सहयोग से देश भर में आईएपी हेल्थफोन प्रोग्राम को बढावा देने के लिए यह व्यापक संचार अभियान चलाने के लिए  आईएपी को भी सर्मथन देगा।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आईएपी, कुपोषण, मेनका गांधी, IAP, malnutrition, menka gandhi
OUTLOOK 02 June, 2015
Advertisement