17 August 2015
अंगदान में शीर्ष पर तमिलनाडु
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी विजय भास्कर ने कहा कि ब्रेन डेड घोषित मरीजों के रिश्तेदार अंगदान करने के लिए सामने आए। अंगदान प्रत्यरोपण के तहत 69 फेफड़ा प्रत्यारोपण, 636 लिवर, 1233 किडनी, 4 अग्नाश्य, 2 छोटी आंत, 618 दिल के वॉल्व, 1032 कॉर्निया, 22 त्वचा और दो रक्त वाहिका शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि अंग प्रत्यारोपण को व्यवस्थित करने के लिए सरकार ने तमिलनाडु के प्रत्यारोपण प्राधिकरण का गठन किया था।
Advertisement
उन्होंने बताया कि ओडिशा सरकार इसी तरह का प्राधिकरण गठित करने की योजना बना रही है और इसमें मदद के लिए तमिलनाडु सरकार से संपर्क किया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का आवंटन 4,000 करोड़ रूपये से बढ़ा कर 8,245 करोड़ रूपये कर दिया गया है।