Advertisement
14 October 2015

आराम से बैठिए, आराम बड़ी चीज है

पांच हजार से ज्यादा लोगों पर किए गए एक नए अध्ययन में पता चला है कि घर या दफ्तर में घंटों बैठ कर काम करने वालों की जान को कोई जोखिम नहीं है।

एक्सेटर और यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन का यह अध्ययन पिछले अध्ययनों में किए गए इन दावों को चुनौती देता है कि देर तक बैठे रहना जल्दी मौत होने के खतरे को बढ़ाता है,  भले ही शारीरिक रूप से सक्रिय रहते हों।

यह अध्ययन पांच हजार से ज्यादा प्रतिभागियों पर 16 वर्ष तक किया गया। शोध के क्षेत्र में यह सबसे लंबे फॉलोअप अध्ययनों में से एक है।

Advertisement

एक्सेटर विश्वविद्यालय में खेल और स्वास्थ्य विज्ञान विभाग में कार्यरत डॉ. मेल्विन हिलस्डन ने कहा कि हमारा अध्ययन बैठने से होने वाले स्वास्थ्य खतरों की मौजूदा सोच के विपरित है और संकेत देता है कि समस्या लगातार बैठे रहने में नहीं बल्कि गतिविधि न करने के कारण होती है।

उन्होंने कहा कि कोई भी स्थिर मुद्रा उर्जा की खपत कम करती है जो सेहत के लिए नुकसानदेह है चाहे बैठे रहना हो या खड़े रहना। हिलस्डन ने कहा, यह नतीजे सिट-स्टैंड वर्क स्टेशन जैसी सुविधाओं पर सवाल खड़े करते हैं,  जो काम करने के वातावरण को स्वस्थ बनाने के इरादे से नियोक्ताओं द्वारा प्रदान किए जा रहे हैं।

अध्ययन में शामिल प्रतिभागियों ने अपने बैठने के कुल समय के बारे में जानकारी मुहैया कराई और बैठने के विशिष्ट तरीकों के बारे में बताया। इसमें, दफ्तर में बैठना,  खाली वक्त के दौरान बैठना,  टीवी देखने के दौरान बैठना और टीवी न देखने के दौरान खाली वक्त में बैठने के साथ ही रोज चलने की गतिविधियों की जानकारी दी और शारीरिक सक्रियता के बारे में भी जानकारी दी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: health, sitting, harm, study, स्वास्थ्य, परेशानी, बैठना, अध्ययन
OUTLOOK 14 October, 2015
Advertisement