Advertisement
03 March 2016

कैंसर एवं पारंपरिक औषधि शोध के लिए भारत-अमेरिका ने मिलाए हाथ

गूगल

दिल्ली में आज इस कार्यशाला का उद्घाटन केंद्र सरकार के आयुष विभाग के मंत्री श्रीपद नायक, भारत में अमेरिकी राजदूत रिचर्ड वर्मा और अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग में वैश्विक मामलों के सहायक सचिव जिमी कोलकर ने एक साथ किया।

इस कार्यशाला में अमेरिका के स्वास्थ्य और मानव सेवा विभाग (एसएसएस), अमेरिका के राष्ट्रीय स्वास्थ्य संस्थान, राष्ट्रीय कैंसर संस्थान और अमेरिका के अन्य शैक्षिक संस्थाओं से जुड़े विशेषज्ञों ने भारतीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा और होम्योपैथी (आयुष) मंत्रालय के अपने समकक्षों एवं भारतीय शोध संस्थानों और विश्वविद्यालयों के विशेषज्ञों के साथ विचारों का आदान-प्रदान किया।

इस कार्यशाला में दोनों देशों के विशेषज्ञों ने भारत एवं अमेरिका में कैंसर के वर्तमान पारंपरिक चिकित्सा उपचारों पर चर्चा की। उन्होंने आयुष के उन मौजूदा उत्पादों के बारे में उपलब्ध सबूतों की समीक्षा की जो कैंसर के उपचार में दर्द कम करने और जीवन स्तर सुधारने में मददगार हैं। इस मौके पर विशेषज्ञों ने इस तथ्य पर जोर दिया कि दोनों देश मिलकर कैंसर के इलाज में पारंपरिक चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा काम कर सकते हैं।

Advertisement

    

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अमेरिका, भारत, स्वास्थ्य, आयुष, कैंसर, पारंपरिक चिकित्सा, अमेरिकी राजदूत, रिचर्ड वर्मा
OUTLOOK 03 March, 2016
Advertisement