Advertisement
31 May 2017

विश्व तंबाकू निषेध दिवसः फिक्र के साथ धुएं में जिंदगी भी उड़ती है

चिकित्सक मानते हैं कि लोगों में भय रहता है लेकिन वे अपनी लत छोड़ नहीं पाते हैं। ज्यादातर ऐसे लोगों में इच्छाशक्ति की कमी रहती है। हालांकि राज्य सरकारें, चिकित्सक भरसक प्रयत्न करते हैं कि लोगों में इसकी लत छूटे। इस बार विश्व स्वास्थ्य संगठन ने तंबाकू और तंबाकू के अन्य उत्पादों से होने वाली बीमारियों को देखते हुए सन 2017 को ‘विकास में बाधक तंबाकू उत्पाद’  थीम के साथ मनाने का संकल्प रखा है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों बताते हैं कि एक सिगरेट जीवन के 11 मिनट और एक पूरा पैकेट तीन घंटे चालीस मिनट कम कर देता है। तंबाकू उत्पादों के सेवन से देशभर में हर घंटे 137 लोग अपनी जान गंवा देते हैं। दुनिया में यह आंकड़ा 6 सेकेंड प्रति व्यक्ति है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: world no tobacco day, WHO, विश्व तंबाकू निषेध दिवस, डब्लूएचओ
OUTLOOK 31 May, 2017
Advertisement