23 March 2015
सेहतमंद रहने की फटाफट रेसिपी
ब्रैड पिज्जा- लगभग सभी घरों में ब्रैड होती है। आजकल बाजार में बहुत अच्छी-अच्छी ब्रैड आने लगी हैं। आप इस पर मक्खन की एक परत लगाएं। प्याज समेत घर में रखी कुछ सब्जियां काटकर उसपर बुरक लें और माइक्रोवेव में गर्म कर लें। तैयार है ब्रैड पिज्जा।
आलू चाट- उबले हुए आलू लें। उसमें अपनी पसंद की चटनियां डालें मिक्स करें और खाएं या साथ ले जाने के लिए पैक कर लें।
मिल्कमेड टोस्ट – मीठे के शौकीन हैं तो मिल्कमेड टोस्ट बना सकते हैं। ब्रैड को हल्का ब्राउन होने तक गर्म करें। उसपर मिल्कमेड डालें। चाहें तो कुछ बादाम भी बुरक सकते हैं।
Advertisement
ब्रैड उपमा - ब्रैड से ही आप उपमा भी बना सकते हैं। ब्रैड को कुरकुरा होने तक गर्म करें। कड़ाई में तेल लें। ब्रैड को तोड़कर कुछ सब्जियां मिलाकर राई के छोंक में तड़क लें।