Advertisement
04 February 2016

देश भर के मशहूर व्यंजनों का स्वाद मिलेगा दिल्ली में

गूगल

गॉरमेट प्लैनेट द्वारा इस कार्निवाल का आयोजन पर्यटन मंत्रालय के अतुल्य भारत अभियान के तहत किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पूर्वोत्तर के मशहूर काले चावल और विशेष मोमोज, अमृतसरी छज्जू जी की टिक्की और पराठा, लखनऊ का टूंडे कबाब और हैदराबादी बिरयानी जैसे व्यंजन होंगे।

 

महोत्सव के आयोजक सोनी वालिया ने कहा कि मुंबई, लखनऊ, भोपाल, आगरा, वाराणसी, दिल्ली, कानपुर जैसे सात शहरों की चाट भी इस मेले में उपलब्ध होंगी। इसके अलावा विभिन्न शहरों के कुछ बहुत नामी रेस्तरां भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों से 30 से अधिक कलाकर अपनी-अपनी कला का फन दिखाएंगे। वालिया ने कहा कि कार्निवाल के इस संस्करण के बाद इसे चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ जैसे शहरों में आयोजित करने की भी योजना है। यह महोत्सव सात फरवरी तक चलेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: व्यजंन, राज्य, अमृतसरी पराठा, हैदराबादी बिरयानी, छज्जू जी की टिक्की
OUTLOOK 04 February, 2016
Advertisement