पारंपरिक शरबत मेले में स्वागत है
दिल्ली पर्यटन विभाग और दिल्ली हाट ने मिलकर तीन दिन का सालाना शरबत मेला आयोजित किया है। यह मेला रविवार 7 जून तक होगा। इस मेले में पूरे देश के विभिन्न अंचलों में प्रचलित शीतल पेयों का आनंद लिया जा सकता है। यह शीतल पेय बादाम, केवड़ा, आम, दही और सत्तू जैसी देशी सामग्री से तैयार किए गए हैं।
यहां शर्बत के शौकीन ठंडाई, लस्सी, जलजीरा, मैंगो शेक, आम पना, कोकम जैसे पेयों के साथ चुस्की, कुल्फी, फलूदा, कोल्ड कॉफी और आईसक्रीम का भी आनंद उठा सकते हैं।
शरबतों में प्रचलित ब्रांड रूह अफजा भी यहां मौजूद है और वह अपने गुलाब शरबत को यहां बाजार से कम दाम पर बेच रहा है। इसके अलावा हितकारी ब्रांड के आम, संतरा, अनानास, केवड़ा, लीची, जामुन, काला खट्टा और चंदन जैसे स्वाद के शरबतों को भी यहां से खरीदा जा सकता है।
दूध में घोलकर बनाए जाने वाले पेय बनाने के लिए बादाम से तैयार कई तरह के मसाले यहां मिलेंगे। इसके अलावा कई अन्य स्वाद के सीरप भी यहां उपलब्ध हैं जिनसे कई तरह के मिल्कशेक तैयार कर गर्मियों में दूध को स्वादिष्ट बनाया जा सकता है।