एक महीने पहले ही गोवा की गुलजारी खत्म
गोवा गुलजार रहने वाली जगह है। लेकिन अब हालात यह हैं कि कई समुद्र तट सुनसान नजर आ रहे हैं और पर्यटकों के आगमन में भारी कमी आने के चलते सूर्यास्त के बाद तट खामोश हो गए हैं। समुद्र तटों की ओर जाने वाली लेनों में बनीं छोटी कुटियाओं, रेस्तरांओं और दुकानों ने इस मौसम के लिए अपना सामान समेटना शुरू कर दिया है।
अरामबोल की व्यस्ततम लेनों में छोटी सी दुकान चलाने वाले परवेज खान ने कहा, यहां अब और पर्यटक नहीं आ रहे। हमें अगला सीजन शुरू होने का इंतजार करना होगा। दुकानदार सीजन खत्म होने पर लगाई जाने वाली सेल शुरू कर रहे हैं। इस दौरान वे उत्पादों पर भारी छूट देते हैं। चमड़े का सामान बेचने वाले खान ने कहा, उत्पादों को एक चौथाई कीमत पर बेचा जा रहा है।
टैवल एंड टूरिज्म एसोसिएशन ऑफ गोवा के प्रवक्ता रॉल्फ डीसूजा ने बताया, कालांगुत-कांडोलिम बेल्ट समेत समुद्री तट वाली पट्टी पर हालत खराब है। लोग गोवा के लिए विमान नहीं ले रहे जिसके कारण चार्टेड प्लेन संचालकों ने अपनी यात्राएं रद्द करना और विमान को किसी ऐसे स्थान पर ले जाना शुरू कर दिया है, जहां जाने वाले लोगों की संख्या ज्यादा हो।
उन्होंने कहा कि गोवा में विदेशी सैलानियों के आगमन का दौर हर साल मई में खत्म होता था लेकिन इस साल यह अप्रैल में ही खत्म हो गया है। यह एक नया चलन है, जो पिछले साल अप्रैल से देखने में आ रहा है। डीसूजा ने कहा, कांडोलिम और बागा बीच के कुछ ही स्थान ऐसे हैं, जहां छोटी शैक्स (झोपड़ी) अब भी खुली हैं और खुली रहेंगी। बाकी सबको बंद करना शुरू कर दिया गया है।
एजेंसी इनपुट