Advertisement
09 May 2015

गोवा को देखें अब आकाश से

गूगल

 

दिल्ली स्थित कैंपिंग रिटीट्स ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड शुरू में दोनों सेवाओं का पणजी से संचालन करेगी और बाद में इसका राज्य के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थलों से संचालन होगा। इस दौरान, एंफीबियस वाहन का भी उद्घाटन किया गया जो सड़कों पर दौड़ सकता है और पानी में भी तैर सकता है।

 

Advertisement

इसके बाद पारूलेकर ने संवाददाताओं को बताया, यह नई पहल पर्यटकों को गोवा के अंदर जलक्षेत्र में रोमांचक एहसास कराने वाली है। गौरतलब है कि गोवा ऐसा पर्यटन स्थल है जहां समुद्र का मजा लेने, फेनी के शौकीन और गोवा की हसीन रात का मजा लेने के लिए हर साल भारी संख्या में पर्यटक जाते हैं। ऐसी सुविधाओं के चलते जहां एक ओर पर्यटकों को आसानी होगी वहीं राज्य सरकार की आमदनी भी बढ़ेगी।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पर्यटन, आकाश, हॉट एयर बैलून, एंफीबियस व्हीकल, रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, tourism, sky, hot air balloon, amphibious vehicle, manohar parrikar
OUTLOOK 09 May, 2015
Advertisement