Advertisement
10 March 2018

सैनेटरी पैड डिस्पेंसर वाली पहली ट्रेन बनी मुंबई-दिल्ली राजधानी

मुंबई-दिल्ली राजधानी ट्रेन में अब सैनेटरी पैड्स उपलब्ध होंगे। ट्रेन में सैनेटरी नैपकिन मिलने की यह पहली पहल है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि इस योजना को और विस्तार दिया जाएगा और ऐसे डिस्पेंसर दूसरी ट्रेनों में भी लगाए जाएंगे।

उन्होंने यह जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर भी साझा की। उन्होंने लिखा, रेलवे ने अपनी तरह की नई पहल करते हुए मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सैनेटरी पैड्स डिस्पेंसर लगाए हैं। रेलवे इस योजना को और विस्तार देना चाहता है। इससे महिला यात्रियों को सुविधा होगी।

पश्चिमी रेलवे के मुख्य प्रवक्ता रविन्द्र भाकर ने न्यूज एजेंसी एनआई को बताया कि इसे अभी ट्रायल के तौर पर लगाया गया है। बाद में इसे अन्य ट्रेनों में लगाया जाएगा। भारत में अभी यह पहली ट्रेन है जिसमें इस प्रकार का डिस्पेंसर लगाया गया है। लंबी दूरी की यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए यह बहुत सुविधाजनक साबित होगा।  

Advertisement

ट्रेन में लगे इस डिस्पेंसर में सैनेटरी पैड्स की कीमत 5 रुपये होगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: mumbai-delhi rajdhani, sanitary pad dispenser, मुंबई-दिल्ली राजधानी, सैनेटरी पैड डिस्पेंसर
OUTLOOK 10 March, 2018
Advertisement