30 October 2015
पर्यटक देख सकेंगे डोगरा समुदाय का इतिहास
सिंह ने कल स्मारक के मरम्मत कार्य की समीक्षा बैठक के दौरान कहा, जम्मू शहर के मुबारक मंडी ऐतिहासिक कॉम्पलेक्स की मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा हो जाना चाहिए ताकि मेहमानों के लिए इसे जल्दी ही खोला जा सके। उन्होंने कहा कि स्मारक का मरम्मत कार्य ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए।
उन्होंने पर्यटन विभाग को गोल घर इलाके में डोगरा समुदाय के इतिहास की विषयवस्तु पर प्रकाश और ध्वनि कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया ताकि पर्यटक कार्यक्रम का आनंद लेने के अलावा बहू का किला, मोहमाया मंदिर और तवी नदी भी देख सकें।
समीक्षा बैठक के दौरान ऐतिहासिक कॉम्पलेक्स के मरम्मत कार्य से संबंधित सभी मुददों पर चर्चा की गई और उपमुख्यमंत्री को कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी दी गई।