Advertisement
21 February 2015

पत्रकारों के पर कतरने की तैयारी

पत्रकारों को संबोधित करते हुए राव ने कहा कि उनके पास कई प्रकार की शिकायतें आई हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह फैसला नहीं है, इस पर बाकायदा विचार किया जाएगा। राव ने कहा कि  मौजूदा अनियंत्रित परिस्थितियों के विपरीत हम पत्रकार मित्रों के साथ सलाह-मशविरे से फैसला करने की सोच रहे हैं कि क्या हम मीडियाकर्मियों की आवाजाही पर एक व्यवस्था बना सकते हैं।

उनका कहना है कि सरकार की अलोकतांत्रिक होने की कोई मंशा नहीं है। हम मीडिया से सलाह मांगेंगे कि कैसे यह नियंत्रित और अनुशासनात्मक तरीके से हो सकती

है। उसी अनुसार आगे बढ़ेंगे।

Advertisement

तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष पोन्नाला लक्षमैया ने कहा कि यह मीडिया को नियंत्रित करना सरकार का तानाशाह रवैया बताता है। वहीं भाजपा के प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने इसे अलोकतांत्रिक बताया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: तेलंगाना, के.चंद्रशेखर राव, पत्रकार, अनुशासन, सचिवालय, मीडियाकर्मियों
OUTLOOK 21 February, 2015
Advertisement