Advertisement
30 July 2015

गोवा का अकेला कोंकणी अखबार बंद हो जाएगा

अकेला कोंकणी अखबार सुनापरान्त के मालिक और गोवा के प्रमुख खनन उद्योगपति दत्तराज सलगांवकर ने कल कहा, ‘सुनापरान्त को बंद करने का निर्णय लेने के लिए बहुत बड़ा दिल चाहिए। मैंने इसे तब शुरू किया था, जब 1987 में कोंकणी को गोवा में अधिकारिक भाषा का दर्जा दिया गया था।

 

उन्होंने कहा, ‘जब एक उद्देश्य के लिए 28 साल पहले मैंने इसे शुरू किया था तो मैंने कभी इसके घाटे के बारे में नहीं सोचा था। मैं यह जरूर कहना चाहूंगा कि सुनापरंत ने गोवा वासियों के दिलों को छुआ और पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में और हमारे संविधान की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए एकता, मुक्त विचार, धर्मनिरपेक्षता और वैज्ञानिक सोच कोंकणी के विकास के संदर्भ में काम किया।’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: goa, sunaparant, konkani newspaper, गोआ, सुनापरान्त, कोंकणी अखबार
OUTLOOK 30 July, 2015
Advertisement