28 December 2016
तीन महीने की पाबंदी के बाद छपा कश्मीर रीडर
श्रीनगर के जिलाधिकारी की ओर से दो अक्तूबर को जारी आदेश के जरिए पाबंदी लगाने के बाद अखबार ने पहली बार अपना प्रकाशन और वितरण आज शुरू किया।
जिलाधिकारी के आदेश में आरोप लगाया गया था कि कश्मीर रीडर का प्रकाशन घाटी में शांति के लिए खतरा है जो जुलाई में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी को मार गिराने के बाद से अशांति के दौर से गुजर रही थी।
इस अखबार पर से प्रतिबंध हटाने को नव गठित कश्मीर एडिटर्स गिल्ड की पहली सफलता के तौर पर देखा जा रहा है। यह घाटी के सभी प्रमुख दैनिक और साप्ताहिक प्रकाशनों का संयुक्त संगठन है।
Advertisement
एजेंसी