Advertisement
21 September 2015

निखिल वागले ने किया पुलिस सुरक्षा लेने से इनकार

गूगल

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में समाजवादी गोविंद पानसारे की हत्या के सिलसिले में सनातन संस्था के एक्टिविस्ट की गिरफ्तारी के बाद निखिल वागले को लगातार धमकियां मिल रही हैं। वागले ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि बीते सप्ताह पुलिसकर्मी उनके पास आए और कहने लगे कि उन्हें सुरक्षा देने का निर्णय लिया गया है। वागले का कहना है कि चार साल पहले उन्हें सनातन संस्था की ओर से धमकियां मिलीं थीं। सनातन संस्था से अभय वरतक उस कार्यक्रम से उठकर चल दिए थे, जिसे वागले ने आयोजित किया था। हाल ही में इस संस्था की सनातन प्रभात पब्लिकेशन में वागले को चेतावनी देते हुए एक लेख छापा गया है।  

 

पिछले सप्ताह सनातन संस्था से समीर गाएकवाड़ को पानसारे की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। कोल्हापुर पुलिस ने गाएकवाड़ से पूछताछ की है। गौरतलब है कि 16 फरवरी-2015 को 82 वर्षीय पानसारे की मोटरसाइकिल सवार लोगों ने उनके घर के पास कोल्हापुर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। चार दिन के बाद ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: निखिल वागले, गोविंद पानसारे
OUTLOOK 21 September, 2015
Advertisement