डॉ. कलाम का फर्जी बयान पोस्ट कर परेश रावल ने कराई फजीहत
ऐसा पहली बार नहीं है, जब अहमदाबाद से भाजपा के लोकसभा सांसद परेश रावल किसी बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। इससे पहले भी वह अपने ट्वीट्स को लेकर विवादों में घिर चुके हैं। इस बार परेश रावल ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के फोटो के साथ उनके एक कथित बयान को अपनी टिप्पणी के साथ आगे बढ़ाया।
रावल ने डॉ. कलाम की जो तस्वीर ट्वीट की है, उसमें लिखा है 'मुझे पाकिस्तान ने अपने तरफ मिलाने की हर संभव कोशिश की। मुझे देश का हवाला दिया गया। मुझे इस्लाम का हवाला दिया गया। मुझे कुरान का हवाला दिया गया लेकिन मैंने अपनी मातृभूमि से गद्दारी नहीं की क्योंकि कर्तव्य से हटना मेरे धर्म की और देश दोनों के लिए एक बदनामी की बात होती- डॉ. अब्दुल कलाम।' इस पर परेश रावल ने टिप्पणी करते हुए कहा कि ये सिर्फ सूडो लिबरल्स के लिए है।
फैक्ट चेकर SM Hoax Slayer ने डॉ. कलाम के इस बयान को फर्जी करार देते हुए परेश रावल पर सवाल उठाया कि क्या एक महान कलाकार और सांसद को फेेेक वाट्स एप फोटो पोस्ट करना चाहिए? क्या डॉ. कलाम का सम्मान करने के लिए हमें झूठ बोलने की जरूरत है? परेश रावल के इस पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मच रहा है। पहली नजर में ही यह पोस्ट फोटोशॉप का कारनामा नजर आता है, जिसे पोस्ट कर परेश रावल आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं। इस बारे में रावल ने लिखा, ‘मुझे नहीं पता था कि वह फर्जी है, इसे दोबारा जांचा जाना चाहिए, लेकिन कलाम की वजह से वह बिल्कुल असली लग रहा था।’
Strictly for pseudo liberal... pic.twitter.com/4EzhELMWFD
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) July 3, 2017
When Sir Paresh Rawal, a MP, a great actor posts fake whatsapp photos.... Do we need lies to respect Kalaam Ji ?
— SM Hoax Slayer (@SMHoaxSlayer) July 3, 2017
… https://t.co/3qWESrd6Fm pic.twitter.com/hQWVd18uQ6
did nt knw it was fake n Had it been anybody else would have double checked but it seemed true because of mr Kalam ! https://t.co/nJkB3gm15J
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) July 3, 2017