Advertisement
25 January 2016

सोशल मीडियाःपद्म भूषण मिलने पर अनुपम खेर को आड़े हाथों लिया

 शिवानी पांडे- अनुपम खेर को पद्म भूषण दिया जाने वाला है। (march for india के लिए), कृपा करके इस पर राजनीति न करें। असहिष्णुता फैल जाएगी।

 

सलीम पटेल- अनुपम खेर को इसलिए अवार्ड दिया गया है ताकि राहुल बाबा के पीएम बनने के बाद लौटा सकें ।

Advertisement

 

शादाब अहमद- बचपन में जैसे गणतंत्र दिवस पर स्कूल में बताशे बंटते थे, आज तो वैसे ही पद्मश्री बंट रहा है, जिसको लेना है वो भी लाइन में लग जाए।

 

कुलदीप मिश्रा-पद्म पुरस्कारों का वो सच, जिसे जानता हर कोई है. पर बोलता कोई नहीं।

टि्वटर पर चेतन भगत ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा-  पदम भूषण विजेता ने पुख्ता कर दिया है कि पद्म पुरस्कारों की कोई विश्वसनियता नहीं है।

 

जयश्री नाम के टि्वटर यूजर लिखते हैं- बाबा रामदेव को पद्म भूषण में कोई यकीन नहीं है। उन्हें जंगल,जमीन, आईलैंड संबंधी डील में यकीन है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: असहिष्णुता, अनुपम खेर, अवॉर्ड, पद्मश्री, पद्म भूषण, मधुर भंडारकर, दादरी कांड
OUTLOOK 25 January, 2016
Advertisement