Advertisement
06 February 2018

अनुपम खेर के बाद अब राम माधव का ट्विटर अकाउंट हैक

राम माधव (बाएं), अनुपम खेर (दाएं)

हैकर्स की तरफ से पिछले 24 घंटे में कई भारतीय हस्तियों के ट्विटर अकाउंट हैक किए गए हैं।

अब हैकर्स ने बीजेपी नेता राम माधव का भी ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है।

Advertisement

इससे पहले राज्यसभा सांसद स्वपनदास गुप्ता और अभिनेता अनुपम खेर का भी अकाउंट हैक किया गया था। अनुपम खेर ने खुद जानकारी देते हुए कहा था कि मेरा ट्विटर हैक हो गया है। इस बारे में भारत के कुछ दोस्तों से मुझे पता चला। मैं अभी लॉस एंजिलिस में हूं। इस बारे में ट्विटर से मेरी बात हो गई है।

अनुपम खेर के अकाउंट पर I LOVE PAKISTAN लिखा गया था। हालांकि उनका अकांउट रिकवर हो गया है।

आपको बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी बड़ी भारतीय हस्ती का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया हो। इससे पहले भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, खुद कांग्रेस पार्टी का ट्विटर अकाउंट हैक हो चुका है। जिस दौरान राहुल का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया था, तब कई तरह के अपशब्द ट्वीट किए गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: bjp, anupam kher, ram madhav
OUTLOOK 06 February, 2018
Advertisement