Advertisement
10 April 2015

एक झटके में आईएस के 10 हजार ट्विटर अकाउंट रद्द

गूगल

ट्विटर के एक प्रतिनिधि ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि सोशल मीडिया नेटवर्क्स विभाग ने करीब 10 हज़ार अकाउंट्स को सस्पेंड किया है। इन अकाउंट्स से हिंसात्मक ट्वीट किए जा रहे थे।  ऐसा पहली बार हुआ है कि इस्लामिक स्टेट से जुड़े अकाउंट्स को इतनी बड़ी संख्या में ट्विटर से हटाया गया हो। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्विटर पर आईएस के 90 हज़ार अकाउंट्स हैं। 

हाल ही में ट्विटर की आलोचना की जा रही थी कि वह आईएस को अपना प्रॉपेगैंडा फैलाने की इजाजत देता है। यह भी कहा जा रहा था कि ट्विटर के ज़रिए आईएस की हिंसा को प्रशंसा मिल रही थी, साथ ही आईएस में शामिल होने के लिए नए आतंकियों की खोज में भी मदद मिल रही थी। ट्विटर के प्रतिनिधि ने बताया, 'हमें बड़ी संख्या में शिकायतें मिली हैं।' 

हाल के महीनों में ट्विटर ने हर हफ्ते आईएस के करीब 2000 अकाउंट्स सस्पेंड किए हैं। सुरक्षा कारणों के चलते ट्विटर के प्रतिनिधि ने नाम न ज़ाहिर करने की शर्त पर बताया कि अकाउंट्स सस्पेंड करने का एक कारण आईएस विरोधियों की कोशिशों का व्यापक प्रचार है। इन विरोधियों में कुछ हैकिंग ग्रुप्स और ऑनलाइन विजिलेंट्स शामिल हैं। 


जहां एक तरफ कुछ आईएस विरोधियों का कहना है कि इस निलंबन से इस आतंकी समूह पर नजर रखना मुश्किल हो जाएगा वही दूसरे समूहों ने ट्विटर के इस कदम का स्वागत किया है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: इस्लामिक स्टेट, ट्विटर अकाउंट, फॉलो करना, ऑनलाइन, आईएस, आतंकवादी, मीडिया
OUTLOOK 10 April, 2015
Advertisement