रेल हादसे के बाद सीएम योगी गोशाला पहुंचे, लोगों ने कहा- ‘हद हो गई अब’
ट्वीटर पर लोग उत्त्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर गुस्सा निकाल रहे हैं। दरअसल शनिवार शाम मुजफ्फरनगर के खतौली के करीब उत्कल एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गया। जिसमें 23 लोग मारे गए वहीं 100 से अधिक लोग घायल हुए। इस हादसे के कई घंटे बीत जाने के बाद भी सीएम योगी घटनास्थल नहीं पहुंचे। जबकि रविवार की सुबह वे गोरखपुर के गोशाला पहुंच गए।
CM Yogi Adityanath at a Gaushala in Gorakhpur pic.twitter.com/3fvNrG589n
— ANI UP (@ANINewsUP) 20 August 2017
इसको लेकर ट्विटर पर लोगों ने योगी को खूब खरी-खरी सुनाई। विक्की नाम के यूजर ने लिखा- ''कितने बच्चे मर गए, ट्रेन हादसे में कितने घर उजड़ गए, लेकिन सीएम साहब को इंसानों से ज्यादा गायों की चिंता है। CM हाउस में एक तबेला ही खुलवा लो।''
कितने बच्चे मर गये, ट्रेन हादसे में कितने घर उजड गये लेकिन CM साहब को इंसानो से ज्यादा गायों की चिंता है.. CM हाउस एक तबेला ही खुलवा लो!
— ਮਿਸਟਰ ਸਿੰਘ™ (@VikkyBhamra) 20 August 2017
वहीं पंकज ने ट्वीट किया ''रेल हादसों के परिवारों के साथ होने के बजाय योगी गायों में''
रेल हादसों के परिवारों के साथ होने के बजाय योगी गायों में chilling out
— pankaj (@kaun_snow) 20 August 2017
सावंत राणा ने लिखा कि बच्चों को बचा नही पाए बाकि तो आप से कुछ होने वाला नही है।
बच्चों को बचा नही पये।
— Sawant rana (@sanjay13898) 20 August 2017
गाउ साल जाकर लोगो को बेवकूफ बना रह हो
बाकि तो आप से कुछ होने वाला नही है।
एकलव्य नाम नाम से एक यूजर ट्वीट किया ''हद हो गई अब।''
योगी ने जताया दुख
सीएम योगी ने कहा, “मुजफ्फरनगर में हुई ट्रेन दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की आत्मा की शान्ति की कामना व शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।”
मुजफ्फरनगर में हुई ट्रेन दुर्घटना में मृत व्यक्तियों की आत्मा की शान्ति की कामना व शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 19 August 2017
उन्होंने कहा, “ये बड़ा दुखद हादसा है। मौके पर हम लोगों ने पुलिस और प्रशासन को भेजा है। यूपी सरकार के दो मंत्री सतीश महाना और सुरेश राणा को भेजा है।रेल मंत्रालय के साथ हम संपर्क में हैं। जो जरूरी कदम होंगे वो उठाए जाएंगे।"