Advertisement
13 May 2015

व्हॉट्सएप पर पैगम्बर साहब पर टिप्पणी को लेकर तनाव

गूगल

 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि नवाबगंज कस्बे में स्थित एक निजी स्कूल के उप प्रधानाचार्य अनुराग भूषण ने सोमवार शाम को अपने मोबाइल से व्हॉट्सएप के जरिये कुछ मुस्लिम लड़कियों को पैगम्बर साहब और उनकी बेटी के बारे में कथित आपत्तिजनक टिप्पणी भेजी थी। वह संदेश भेजे जाने पर मुस्लिम समाज में नाराजगी फैल गई। उन्होंने बताया कि मुस्लिम समाज के लोगों ने कोतवाली और तहसील का घेराव किया और रास्ता जाम कर दिया।

उप जिलाधिकारी रजनीश राय ने बताया कि आरोपी उप प्रधानाचार्य भूषण को कल गिरफ्तार किए जाने के बाद ही स्थिति सामान्य हो सकी। भूषण को स्कूल प्रबंधन ने निलंबित भी कर दिया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: पैगम्बर साहब, बरेली, टिप्पणी, व्हॉट्सएप, muhammad prophet, bareli, whatsapp, Comment
OUTLOOK 13 May, 2015
Advertisement