इंटरनेट से दूर हैं विकासशील देश- फेसबुक
फेसबुक ने यह अध्ययन अपनी इंटरनेट डॉट आर्ग पहल के जरिये किया है। इसका उद्देश्य दुनिया भर में इंटरनेट कनेक्टिविटी को बढ़ावा देना है। रिर्पोट में कहा गया है, 2015 की शुरूआत तक तीन अरब लोग ऑनलाइन होंगे।
यह उल्लेखनीय तो है लेकिन इसके साथ ही इसका मतलब है कि दुनिया की केवल 40 फीसदी जनसंख्या ही इंटरनेट से जुड़ेगी। इस अनुसंधान के अनुसार विकसित देशों में लगभग 76 फीसदी लोग इंटरनेट से जुड़े हैं जबकि विकासशील देशों में यह संख्या सिर्फ 29.8 फीसदी है।
वर्ष 2014 में इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या में सिर्फ 6.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। रिर्पोट के अनुसार इस वृद्धि दर से तो 2019 तक चार अरब लोगों तक इंटरनेट नहीं पहुंच सकेगा। रिर्पोट के अनुसार अधिक से अधिक लोगों को ऑनलाइन लाने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों, सरकारों और गैर सरकारी संगठनों को और अधिक काम करना होगा।