Advertisement
18 August 2015

वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल के फेसबुक एकाउंट पर विवाद

गूगल


फेसबुक एकाउंट बंद किए जाने के बाद वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार ने इसका विरोध करते हुए लिखा है कि एक तरफ तो फेसबुक संवाद का खुला मंच होने का दावा करता है और दूसरी ओर मुट्ठी भर लोगों की झूठी शिकायतों के आधार पर या सरकारी गैर सरकारी दबाव में विचारों के स्वतंत्र आदान प्रदान पर रोक लगाता है। इसी तरह से कई पत्रकारों ने इसका विरोध करते हुए लिखा है कि यह प्रकरण अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है और इसका जमकर विरोध होना चाहिए।
दिलीप मंडल लंबे समय से मीडिया से जुड़े हैं और देश के कई प्रमुख मीडिया घरानों में काम कर चुके हैं। इसके साथ ही वैकल्पिक मीडिया को लेकर हमेशा प्रयोग करते रहे हैं। छात्र जीवन से ही मजदूर आंदोलनों से जुड़े रहे मंडल झारखंड को अलग राज्य बनाए जाने की जब मांग उठी थी तो उस आंदोलन से भी जुड़े रहे। दैनिक जागरण, अमर उजाला, इंडिया टूडे, जनसत्ता आदि प्रमुख समाचार पत्रों के अलावा आज तक, जी न्यूज, स्टार न्यूज, सीएनबीसी आवाज जैसे चैनलों में काम करने का अनुभव रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: दिलीप मंडल, पत्रकार, फेसबुक, विरोध, आजादी, dilip mandal, facebook, journliast
OUTLOOK 18 August, 2015
Advertisement