वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल के फेसबुक एकाउंट पर विवाद
फेसबुक एकाउंट बंद किए जाने के बाद वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार ने इसका विरोध करते हुए लिखा है कि एक तरफ तो फेसबुक संवाद का खुला मंच होने का दावा करता है और दूसरी ओर मुट्ठी भर लोगों की झूठी शिकायतों के आधार पर या सरकारी गैर सरकारी दबाव में विचारों के स्वतंत्र आदान प्रदान पर रोक लगाता है। इसी तरह से कई पत्रकारों ने इसका विरोध करते हुए लिखा है कि यह प्रकरण अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ है और इसका जमकर विरोध होना चाहिए।
दिलीप मंडल लंबे समय से मीडिया से जुड़े हैं और देश के कई प्रमुख मीडिया घरानों में काम कर चुके हैं। इसके साथ ही वैकल्पिक मीडिया को लेकर हमेशा प्रयोग करते रहे हैं। छात्र जीवन से ही मजदूर आंदोलनों से जुड़े रहे मंडल झारखंड को अलग राज्य बनाए जाने की जब मांग उठी थी तो उस आंदोलन से भी जुड़े रहे। दैनिक जागरण, अमर उजाला, इंडिया टूडे, जनसत्ता आदि प्रमुख समाचार पत्रों के अलावा आज तक, जी न्यूज, स्टार न्यूज, सीएनबीसी आवाज जैसे चैनलों में काम करने का अनुभव रहा है।