Advertisement
07 April 2018

'कैम्ब्रिज एनालिटिका की तरह फेसबुक के और डेटा उल्लंघन हो सकते हैं'

File Photo

अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा के दुरुपयोग को लेकर आलोचनाओं से घिरे फेसबुक का मानना है कि उपयोगकर्ताओं के निजी डेटा के उल्लंघन के और मामले सामने आने की आशंका है।

कंपनी की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) शेरिल सैंडबर्ग ने कहा है कि कंपनी ऑडिट कर रही है लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि डेटा उल्लंघन के और मामले सामने आ सकते हैं।

उन्होंने एनबीसी से इंटरव्यू में कहा , ‘‘मैं यहां बैठकर यह नहीं कह रही हूं कि और मामले सामने नहीं आने जा रहे हैं क्योंकि हम यहां हैं।’’ उन्होंने इस बात पर बल दिया है कि सोशल मीडिया कंपनी ने सदैव निजता की देखभाल की है लेकिन मैं मानती हूं कि संतुलन बिगड़ गया।

Advertisement

पिछले महीने एक व्यक्ति ने खुलासा किया था कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक उपयोगकर्ताओं की जानकारी के बगैर पांच करोड़ से अधिक प्रोफाइलों की निजी सूचना पाने के लिए थर्ड पार्टी एप्प का इस्तेमाल किया था। यह व्यक्ति पहले कैम्ब्रिज एनालिटिका में काम कर चुका है।ॉ

(पीटीआई से इनपुट)

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Facebook, Cambridge Analytica, sheryl Sandberg, coo
OUTLOOK 07 April, 2018
Advertisement