Advertisement
16 March 2015

फेसबुक से डरती है भारत सरकार?

आउटलुक

फेसबुक ने जुलाई दिसंबर 2014 की अवधि में भारत सरकार के आदेश पर सबसे ज्यादा 5,832 सामग्री हिस्सों को अपनी वेबसाइट से हटाया है। इसमें धर्मविरोधी सामग्री तथा भड़काऊ भाषण शामिल हैं।

फेसबुक का कहना है कि आलोच्य अवधि में विभिन्न प्रकार की सामग्री को हटाने अथवा उस पर रोक लगाने के बारे में सबसे अधिक आग्रह भारत सरकार से मिले।

कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय वाली इस कंपनी का कहना है कि जुलाई से दिसंबर 2014 के दौरान उसने 5,832 सूचना सामग्री को प्रतिबंधित किया।

Advertisement

कंपनी का कहना है कि देश की प्रवर्तन एजेंसियों तथा इंडिया कंप्यूटर एमरजेंसी रेस्पोंस टीम के कहने पर यह कदम उठाया गया है।

फेसबुक ने अपनी रपट में यह खुलासा किया है। इस लिहाज से भारत के बाद तुर्की का नंबर आता है जिसने 3,624 सूचना सामग्री को प्रतिबंधित कराया। इस सूची में जर्मनी से प्राप्त आग्रहों की संख्या 60, रूस की 55 व पाकिस्तान की 54 है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: फेसबुक, भारत, तुर्की, जर्मनी, प्रतिबंध
OUTLOOK 16 March, 2015
Advertisement