Advertisement
21 September 2017

‘जुझारू पत्रकार न कम्युनिस्ट शासन में सुरक्षित हैं, न कांग्रेस या भाजपा राज में’

Twitter

पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का मामला अभी शांत नहीं हो पाया है। ऐसे में एक और पत्रकार की हत्या ने लोगों को हिला कर रख दिया है। त्रिपुरा में पत्रकार शांतनु भौमिक की हत्या के बाद एक बार फिर लोगों का रोष सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहा है। जहां लोग पत्रकारों पर बढ़ रहे हमलों को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं। वहीं कुछ लोग इसे विचारधारात्मक रूप देकर आरोप-प्रत्यारोप करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में कुछ लोग गलत तथ्यों का इस्तेमाल कर इस विमर्श अलग दिशा में भी ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।

क्या है मामला?

पश्चिमी त्रिपुरा के मंडई में बुधवार को राजनीतिक प्रदर्शन के दौरान एक टीवी पत्रकार की हत्या कर दी गई। शांतनु भौमिक नाम का यह पत्रकार मंडई में इंडिजनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (IPFT) और सीपीआई-एम के ट्राइबल विंग ‘त्रिपुरा राजेर उपजाति गणमुक्ति परिषद (TRUGP)’ के टकराव को कवर करने गया था।

Advertisement

आइए जानते हैं इस हत्या के खिलाफ लोगों की प्रतिक्रियाएं।

आरएसएस चिंतक प्रो. राकेश सिन्हा लिखतै हैं, “यह चौंकाने वाला है। वाम शासित त्रिपुरा में मीडिया खतरे में है। भौमिक नक्सल समूह के विचारधारा वाला नहीं था।”

वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश ने अपने फेसबुक पर पोस्ट किया है, “बीते तीन साल के दौरान अब तक नौ पत्रकार मारे जा चुके हैं! यह भयानक स्थिति है। प्रेस फ्रीडम के अंतरराष्ट्रीय इंडेक्स में भारत की स्थिति इससे और खराब होगी!”

एंकर और पत्रकार रवीश कुमार ने फेसबुक पर लिखा है, “दुखद घटना है। अगर यही हाल रहा तो कोई पत्रकार किसी पार्टी या संगठन का प्रदर्शन कवर करने नहीं जाएगा। बल्कि कुछ दिनों के बंद कर देना चाहिए ताकि संभी संगठन इस बारे में विचार करें और अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को निर्देश दें कि कोई पत्रकार हो तो उस पर गुस्सा नहीं निकालना है। संगठनों की इस गुंडई का जमकर विरोध होना चाहिए। राज्य सरकार को शांतनु के परिवार को एक करोड़ की राशि देनी चाहिए और चुनाव आयोग को इसका पैसा इस संगठन से चार्ज करना चाहिए। न दे तो चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दे।”

जाने-माने पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि अपने न्यूजरूम में 6 बजे शाम को इस हत्या के खिलाफ मौन धारण करें।

वहीं उन्होंने मानिक सरकार से शांतनु भोमिक की हत्या के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई की उम्मीद जताई।

उन्होंने ट्वीट कर कहा, “कल 4 बजे: शांतनु भौमिक की भयानक हत्या के खिलाफ प्रेस क्लब में विरोध के दौरान आप में से बहुत से लोगों को वहां देखने की आशा है।”

जबकि पत्रकार रोहित सरदाना ने ट्वीट कर कहा, “त्रिपुरा में युवा पत्रकार की हत्या हो गयी। 'आउटरेज इंडस्ट्री' में सन्नाटा है क्योंकि ये उनके गैंग का नहीं था? आज नहीं जाएंगे प्रेस क्लब?”

वरिष्ठ पत्रकार ओम थानवी ने अपने फेसबुक पोस्ट के माध्यनम से कहा, “शान्तनु भौमिक की हत्या ने यही साबित किया है कि जुझारू पत्रकार न कम्युनिस्ट शासन में सुरक्षित हैं, न कांग्रेस या भाजपा राज में। हिंसा से कलम को कुचलने का अजीबोगरीब दौर है।”

वहीं कुछ लोग गलत तथ्यों और तर्कों के सहारे सोशल मीडिया में पत्रकार की हत्या के बाद हो रहे विमर्श को अलग रूप देना चाह रहे हैं। देखिए यह ट्वीट-

पत्रकार बृजमोहन सिंह अपील करते हुए लिखते हैं, ड्यूटी पर शहीद हुए पत्रकार शांतनु भौमिक के लिए देश के सभी प्रेस क्लब श्रद्धांजलि रखें। विचारधारा के आधार आपस में न बंटे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Journalists, not safe, communist rule, Congress, BJP, murder, Santanu Bhowmik, social media, debate
OUTLOOK 21 September, 2017
Advertisement