Advertisement
22 March 2016

केरल हो या यूपी चाहिए फेसबुक की बूटी

अभी बहुत दिन नहीं हुए हैं जब अमित शाह ने कहा था कि यदि उत्तर प्रदेश से आगामी चुनाव का टिकट चाहिए तो फेसबुक पर 25 हजार फॉलोअर होना चाहिए। और अब केरल के मुख्यमंत्री ने फेसबुक फीचर के जरिये अपने मतदाताओं से लाइव चैट की।

केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी का जादू दोबारा चलेगा या नहीं यह तो नहीं पता लेकिन युवा मतदाताओं को लुभाने के लिए फेसबुक के फीचर लाइव ब्रॉडकास्ट का इस्तेमाल कर लाइव चैट कर रहे हैं। इसी साल मई में केरल में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

चांडी के ऐसा करने के बाद यह बात पुख्ता हो गई है कि सोशल मीडिया का असर लोगों पर पड़ रहा है और इस मंच की बातों को भी लोग (इसे मतदाता पढ़ें) गंभीरता से ले रहे हैं। लाइव बातचीत में उन्होंने सतर्कता विभाग को आरटीआई के दायरे से बाहर निकाले जाने, करूणा और मेतरन कायल भूमि सौदों जैसे विवादास्पद मुद्दों से लेकर कोच्चि मेटो रेल और कन्नूर हवाईअड्डा परियोजना जैसे विभिन्न मुद्दों पर पूछे गए सवालों का जवाब दिया। सोशल मीडिया पर सवाल-जवाब करने वाले ओमन संभवतः पहले मुख्यमंत्री हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: oommen chandy, facebook, live intraction, ओमन चांडी, फेसबुक, सीधी बातचीत
OUTLOOK 22 March, 2016
Advertisement