‘हत्या पर जश्न’ को कानून मंत्री ने बताया शर्मनाक, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया ट्रोल
आईटी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा मौत पर जश्न मनाने को शर्मनाक बताए जाने के बाद कई लोगों ने उनको ट्रोल करते हुए। शोक न जताने की नसीहत दी।
दरअसल पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के बाद कई लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे। इस बीच आईटी और कानून मंत्री ने इसे शर्मनाक बताते हुए लिखा कि “मैं गौरी लंकेश की हत्या पर खुशहाली व्यक्त करने वाले सोशल मीडिया के संदेशों की निंदा करता हूं।” रविशंकर ने यह भी लिखा था कि किसी की हत्या पर खुशी व्यक्त करना शर्मनाक , अफसोसजनक और पूरी तरह से भारतीय परंपराओं के खिलाफ है। सोशल मीडिया इसके लिए नहीं है।
I strongly condemn & deplore the messages on social media expressing happiness on the dastardly murder of #Gaurilankesh.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) 6 September 2017
Expressing happiness on the killing of anyone is shameful, regrettable and totally against Indian traditions. Social media is not for that.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) 6 September 2017
जिसके बाद लोगों के द्वारा आए बयान काफी चौंकाने वाले हैं। देखिए कुछ ट्वीट्स...
RSS के सयंसेवक जब केरल और बंगाल में मारे जाते हैं तो मुँह में क्या डाल के रखते हो सर ? अभी तो बहुत फुदक रहे हैं ?
— FAN of बाबा साहेब (@AAPka_BAAP) 6 September 2017
What about those who celebrate when our soldier's get killed in moist attack ?
— Lokesh K Dhar (@LokeshKDhar) 6 September 2017
सर दिल की भावनाओं पर कहाँ किसका जोर चला है. कोई गद्दारो का गुणगान करके खुश है तो कोई उनके अंजाम का हश्र देखकर. यह मन तो कटी पतंग है साहब
— शिव शंकर (@Indianwarior) 7 September 2017
किसी को खुशी हो या ना हो पर आप क्यों दुखी है जनाब। हिन्दू कार्यकर्ताओं की हत्या पर क्या मुँह सील गया था आपका?
— Tochya (@Tochyaa) 7 September 2017
Haan chacha jab RSS waley ya koi Hindu marta hai to Liberal brigade to 4 din khana nahi khaati na,lagta hai janaab ko Liberalism ho gaya hai
— HINDU Ashish Kaushik (@THEGREATKISHORE) 7 September 2017