Advertisement
09 June 2017

मध्यप्रदेश: पुलिस ने पुतले पर डाला पानी, एमएलए बोलीं, ‘थाने में आग लगा दो’

Twitter

सोशल मीडिया पर कुछ कांग्रेस नेताओं के कथित भड़काऊ वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें वे कथित तौर पर भीड़ को भड़काते दिख रहे हैं।

एक वीडियो शिवपुरी की विधायक शकुंतला खटीक का है। जिसमें वे “ थाने में आग लगा दो” कहती दिख रही हैं। मीडिया सूत्रों के मुताबिक करैरा कस्बे में कांग्रेसी विधायक शकुंतला खटीक और उनके समर्थक मुख्यमंत्री का पुतला जला रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने फायर बिग्रेड बुलाकर पुतले पर पानी डाला दिया। जिससे विधायक भी भीग गई। विधायक ने नाराज होकर टीआई को हटाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गई। जिसके बाद वे अपने समर्थकों को बोलीं, थाने में आग लगा दो। बाद में वहां के एसडीओपी प्रोबेशर आईपीएस ने विधायक से माफी मांगी।

सोशल मीडिया पर अभिषेक कुलश्रेष्ठ नाम के एक व्यक्ति ने इसे शेयर किया है।

Advertisement

 

वहीं कांग्रेस नेता और रतलाम जिला पंचायत के उपाध्यक्ष डीपी धाकड़ का 3 जून का एक वीडियो सामने आया। इस वीडियो को रतलाम में भाषण के दौरान का कहा जा रहा है। इसमें वे कहते दिख रहे हैं, “मेरी बात सुनो. ये दम रखना है कि एक भी गाड़ी आ जाए तो जला दो। थाना-पुलिस से डरने की जरूरत नहीं है। अगर मैं गिरफ्तार हो जाऊं तो आपकी जवाबदेही है। डरने की जरूरत नहीं है। हमें जो करना पड़ेगा करेंगे।

गौरतलब है कि डीपी धाकड़ 4 तारीख से फरार हैं और इन पर स्थानीय प्रशासन ने 10 हजार रुपये का इनाम भी रखा हुआ है।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Madhya Pradesh, Police, Water, Statue, MLA, set fire to the police station, VIDEO, CONGRESS
OUTLOOK 09 June, 2017
Advertisement