Advertisement
10 June 2016

महाराष्ट्र: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भाजपा-शिवसेना में तनाव

फाइल फोटो

इन पोस्टरों में आई सपोर्ट नमो (मैं नमो का समर्थन करता हूं) के नारे लिखे हैं तथा इसमें शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और पार्टी प्रवक्ता के रेखाचित्र एवं चित्र हैं। एक पोस्टर में उद्धव का मजाक उड़ाते हुए कहा गया है, यह देश पिता (दिवंगत बाल ठाकरे) और मातोश्री (मुंबई में ठाकरे परिवार का निवास) के आशीर्वाद से नहीं चलता। एक दूसरी तस्वीर में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, राउत एवं उद्धव को एक थैली के चट्टे-बट्टे बताया गया है। अभी तक भाजपा के किसी नेता या प्रवक्ता ने पोस्टरों की जिम्मेदारी नहीं ली है। इस बीच खबरें हैं कि यह भाजपा की मुंबई इकाई के प्रमुख आशीष शेलार की शह पर हो सकता है जिन्होंने अगले साल होने वाले महत्वपूर्ण बीएमसी चुनाव से पहले शिवसेना के खिलाफ कड़ा रूख अपना रखा है।

 

शिवसेना के प्रवक्ता राउत ने हाल में केंद्र के भाजपा शासन की तुलना निजाम के शासन से की थी। औरंगाबाद में बुधवार को शिवसेना की रैली को संबोधित करते हुए राउत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सूखा प्रभावित मराठवाड़ा क्षेत्र का दौरा नहीं करने के कारण आलोचना की थी। राउत ने कहा था, प्रधानमंत्री के पास पश्चिम बंगाल एवं तमिलनाडु में प्रचार करने का पूरा समय है। उन्होंने पश्चिम बंगाल में 35 चुनावी सभा और तमिलनाडु 40 सभाओं को संबोधित किया। बहरहाल, प्रधानमंत्री को मराठवाड़ा का दौरा करने का समय नहीं मिल पाया जहां किसान भीषण जल संकट के कारण मर रहे हैं। महराष्ट्र के भाजपा प्रमुख रावसाहेब दाणवे ने इन कटाक्षों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था कि उनकी पार्टी शिवसेना को उपयुक्त जवाब देगी।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मुंबई नगर निगम, चुनाव, शिवसेना नेतृत्व, सोशल मीडिया पोस्ट, वायरल, भाजपा, शिवसेना, तनाव, राजनीति, उद्धव ठाकरे, बाल ठाकरे, मातोश्री, Social media, Shiv Sena, viral, diatribe, BJP, Mumbai civic polls, caricatures, Uddhav Thackeray, Sanjay Raut, Bal Thackeray, Matoshri
OUTLOOK 10 June, 2016
Advertisement