फेसबुक के प्रमुख मार्क जुकरबर्ग लेंगे दो महीने का पितृत्व अवकाश
जुकरबर्ग ने इस फैसले का बेहद व्यक्तिगत करार देते हुए एक आनलाइन पोस्ट में कहा कि कामकाजी माता-पिता का अपने नवजात शिशु के लिए वक्त निकालना बच्चे और परिवार के लिए अच्छा होता है। इसे अमेरिका के सबसे व्यस्त कार्यकारी के पारिवारिक जीवन पर दृढ़ बयान के तौर पर देखा जा रहा है। विश्व के सबसे बड़े आॅनलाइन सोशल नेटवर्क के संस्थापक जुकरबर्ग ने अपने पोस्ट में कहा कि पत्नी प्रिसिला और मैं अपनी बेटी के जन्म की तैयारी कर रहे हैं।
जुकरबर्ग ने कहा कि हम अपने जीवन के अगले चरण की शुरुआत के प्रति उत्साहित हैं। उन्होंने हालांकि, यह नहीं बताया कि बच्चे का जन्म कब होना है। जुकरबर्ग का दो महीने महीने का अवकाश याहू की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी मैरिसा मेयर के मुकाबले छह सप्ताह अधिक है। मैरिसा ने अपने जुड़वां बच्चों के जन्म के वक्त सिर्फ दो सप्ताह की छुट्टी ली थी। हालांकि, जुकरबर्ग फेसबुक में अपने कर्मचारियों को बच्चे के जन्म के मौके पर चार महीने का अवकाश देते हैं।