Advertisement
08 September 2015

#meatban ‘धर्म को राजनीति में लाएंगे तो रसोई और बिस्तर में घुसेगा ही’

सौजन्य.- गूगल

दीपिका भारद्वाज-@DeepikaBhardwaj- इसे भी पढ़ें कि रमजान के दिनों में केरल के स्कूलों में मिड डे मील देना बंद कर दिया गया था।   

 

अनुभव सिन्हा-@anubhavsinha- बैनस्टिक तुम्हारे पास करने को कुछ और है या नहीं?

Advertisement

 

समर अनार्य- धर्म को राजनीति में लाएंगे तो रसोई और बिस्तर में घुसेगा ही। अभी मांस प्रतिबंधित हुआ है, फिर प्याज लहसुन होगा और आखिर में बेडरूम में सीसीटीवी लगेगी। पवित्र त्यौहारों के समय सेक्स भी प्रतिबंधित होना चाहिए न। 
धर्म की जय हो। अधर्म का नाश हो। थाली में शाकाहार हो। बिस्तर में ब्रह्मचर्य हो। हर हर भाजपा। घर घर भाजपा।

 

बिपिन बोधिसागर- भाई , चलो जनता का ध्यान किसानो की आत्महत्या, सूखे, महंगाई ,डूबती अर्थ व्यवस्था से हटाते हैं। चलो, अब मीट बैन की नौटंकी करते है । चलो सोशल मीडिया पर फेक आईडी से गाली-गलौज करते है। बिकाऊ मीडिया में चर्चा करते हैं । जय महाराष्ट्र । अब की बार पेशवा सरकार । एंजॉय अच्छे दिन।

 

आनंद कुमार- आजम खान की भैंसे अब आराम से महाराष्ट्र में घूम सकेंगी। सुना तो यह भी है कि उन्होंने महाराष्ट्र के वीजा के लिए अप्लाई भी कर दिया है। आखिर आज से बीफ मीट पर देवेंद्र ने बैन जो लगा दिया है।

 

वरीशा शर्मा- मुंबई में मीट बैन के खिलाफ शिवसेना , कहा मीट खाना हमारा धर्म है और हम क्या खाएं और क्या नहीं यह सरकार तय नहीं कर सकती। लगता है। महाराष्ट्र में बीफ बैन का भी दुःख हैं शिवसेना को लेकिन वह सार्वजानिक तौर पर इसका विरोध नहीं कर पाई और इस बहाने अपना सारा गुस्सा बीजेपी पर निकल दिया। तो शिवसेना महाराष्ट्र में सरकार के नाम पर सिर्फ नज़रबट्टू है क्या?

 

आशीष प्रदीप- महाराष्ट्र में मीट बैन का विरोध शिवसेना कर रही है,गुजरात में मुस्लिम बीफ न खाने को पोस्टर लगा रहे हैं। मैं न कहता था, अच्छे दिन बस आने ही वाले हैं।

 

राधिका कुमारी-  जैन पर्व पर मुंबई में 4 दिन मीट बैन किया गया है। अब चलेगा महारष्ट्र में ब्राह्मणवाद । तो महाराष्ट्र सरकार क्या अन्य धर्मों के त्योहार में शराब भी बैन करेगी क्योंकि शराब इस्लाम में हराम है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: महाराष्ट्र, हैशटैग #meatban, maharashtra, meat ban
OUTLOOK 08 September, 2015
Advertisement