कलाम के सम्मान में नए-नए अभियान, कलाम नोट की मांग
गांधी की तर्ज पर कलाम के नोट
गैर-सरकारी संस्था पॉलिसी संवाद ने डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में रुपये के नोट छापने की मांग उठाई है। इसके लिए सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया गया है, जिसे कांग्रेस से जुड़े शहजाद पूनावाला जोर-शोर से आगे बढ़ा रहे हैं। अभियान के तहत कलाम की तस्वीर वाले नोटों की फोटो खूब शेयर की जा रही हैं। शहजाद पूनावाला ने ट्विटर पर लिखा है कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की याद में भारत को करंसी नोटों की नई सीरीज नहीं छापनी चाहिए?
Should India have #KalamSir series of currency notes in his memory?#Kalam Have your say on http://t.co/w9Xkn1Hr76 pic.twitter.com/lej2MO75Co
— Shehzad Poonawalla (@Shehzad_Ind) July 30, 2015
औरंगजेब रोड का नाम बदलने की मुहिम
डॉ. कलाम के निधन के बाद एक बार फिर दिल्ली में औरंगजेब रोड का नाम बदलने की मुहिम शुरू हो गई है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी पहले ही यह मांग उठा रही है। लेकिन अब भाजपा समर्थकों ने भी औरंगजेब रोड का नाम बदलकर कलाम के नाम पर रखने अभियान छेड़ दिया है। इसके समर्थन में वाट्स एप पर खूब मैसेज शेयर किए जा रहे हैं।
A whatsapp campaign asking for Aurangzeb Road to be renamed APJ Abdul Kalam road is gathering force. @APJAbdulKalam does deserve the honour.
A whatsapp campaign asking for Aurangzeb Road to be renamed APJ Abdul Kalam road is gathering force. @APJAbdulKalam does deserve the honour.
— Ashok Malik (@ashokmalik) July 29, 2015
कलाम की याद में एक पेड़
कई लोग देश के पूर्व राष्ट्रपति की याद में नेक काम करने की मंशा जाहिर करते हुए कलाम की याद में एक पेड़ जैसे अभियान भी चला रहे हैं।
My friend is running a campaign to plan a tree for Kalam on his demise. #PlantATreeForKalam Please go ahead and plant a tree on his name.
— Sarvesh Ananda (@Sarvu) July 27, 2015