Advertisement
28 July 2017

महागठबंधन से नाता टूटने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए नीतीश, फोटो वायरल

Twitter

महागठबंधन को झटका देकर नीतीश ने सियासी जगत में हलचल तेज की, तो सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। इन प्रतिक्रियाओं में अधिकतर लोग नीतीश कुमार को घेरते दिख रहे हैं।

दिलीप मंडल ने फेसबुक पर नीतीश कुमार का एक फोटो शेयर कर कहा है कि ये है नीतीश कुमार की अंतरआत्मा। साथ ही उन्होंने लिखा कि ये हमेशा मौका देखकर किसी न किसी की पीठ पर चढ़ते रहे हैं।

Advertisement

 

वहीं दीपक कुशवाहा नाम के ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा कि नरेन्द्र मोदी के बाद कोई पीएम बनेगा तो वो है नीतीश कुमार।

 

वहीं मोदी समर्थक इसे नीतीश की घर वापसी मान रहे हैं। 'आई सपोर्ट मोदी' के नाम के एक ट्विटर अकाउंट ने एक तस्वीर साझा की है जिसमें उसने नीतीश के द्वारा एनडीए के साथ गठबंधन को ‘घर वापसी’ बताया है।

वहीं मोहम्मद सादाब शामा ने नीतीश कुमार का फोटो शेयर करते हुए लिखा है, "आप हम मुसलमानों की टोपी और रुमाल हमें वापस कर दें क्योंकि हम लालू जी के साथ हैं।"

शौकत अली फेसबुक पर लिखते हैं, 2013 में तलाक से लेकर 2017 में हलाला के बाद रीमैरिज तक एक अच्छी फिल्म बन सकती है।

आसिफ अली ने तो एक कार्टून साझा करते हुए  लिखा है सनम वेवफा।

ऐसे ही कई और फोटो और कमेंट बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कहा जा सकता है कि नीतीश कुमार ने सियासत से लेकर सोशल मीडिया में जबर्दस्त उबाल ला दिया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nitish, trolled, social media, breaking, alliance, Photo, viral
OUTLOOK 28 July, 2017
Advertisement