गोरखपुर कांड: ‘सुना है जमीन से नन्हे फरिश्तों की फौज निकली है...’
गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में बच्चों की मौत पर पूरा देश स्तब्ध है। सोशल मीडिया पर भी लोगों की प्रतिक्रियाएं देखी जा सकती है। इस मामले पर एक तरफ जहां लोग केन्द्र और राज्य सरकार पर सवाल उठाते दिख रहे हैं। वहीं कुछ लोग तस्वीर और कविताओं के माध्यम से भी अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं।
मोइनुद्दीन सिद्दिकी ने ट्वीट किया, “आज जन्नत में बहुत चहल-पहल होगी, सुना है जमीन से नन्हे फरिश्तों की फौज निकली हैं...”
आज #जन्नत में बहुत चहल पहल होगी,
— moinuddin siddiqui (@imoin4u) 14 August 2017
सुना है ज़मीन से #नन्हे_फरिश्तों की फौज़ निकली हैं...#GorakhpurChildrenTragedy
लोगों ने सोशल मीडिया पर कई तरह की फोटो भी शेयर किए हैं। इन तस्वीरों में उनकी भावनाएं और संवेदनाएं देखी जा सकती है। सुमन नाम की एक यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें ‘कान्हा’ और गोरखपुर त्रासदी में मृत बच्चों की झलक मिलती है। गौरतलब है कि सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी का अवसर भी है ऐसे में यह घटना लोगों को झकझोर रही है।
#Janmashtami#GorakhpurChildrenTragedy #gorakhpur @Shehla_Rashid @RanaAyyub @LambaAlka pic.twitter.com/Q5BqOs9ApD
— suman (@sumanbhai8013) 14 August 2017
वहीं ट्वीटर पर मंयक ने एक फोटो साझा किया है जिसमें भारत के मानचित्र पर मां और बच्चे की आकृतियां उभरी हुई हैं।
#GorakhpurChildrenTragedy #GorakhpurTragedy pic.twitter.com/SKwYXwdNgY
— Mayank (Petrol++) (@Mayankaryan084) 14 August 2017
प्रधानमंत्री की चुप्पी सवाल
इस मसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा कोई बयान नहीं दिए जाने पर सोशल मीडिया पर लोग खूब तंज कस रहे हैं। इस बीच उत्तर प्रदेश के शायर इमरान प्रतापगढ़ी की लिखी कुछ पंक्तियां भी वायरल हो रही है। इमरान प्रतापगढ़ी ने ट्वीट किया, “मासूमों के खून के धब्बे यूं दामन से धोयेंगे। लगता है मोदी जी सीधे लालकिले से रोयेंगे!”
मासूमों के ख़ून के धब्बे यूँ दामन से धोयेंगे,
— Imran Pratapgarhi (@ShayarImran) 14 August 2017
लगता है मोदी जी सीधे लालकिले से रोयेंगे!
~इमरान प्रतापगढ़ी #GorakhpurChildrenTragedy pic.twitter.com/P07ju85pHo
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में सात दिनों के भीतर लगभग 79 बच्चों की मौत हो गई है। इस मसले ने सरकार और स्वास्थ्य व्यवस्था पर कई सवाल खड़े किए हैं।