Advertisement
09 May 2016

स्वयं एप्प पर मुफ्त उपलब्ध होंगे दस भाषाओं में 500 से ज्यादा कोर्स

google

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने लोकसभा में सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के सवालों के जवाब में बताया,  मुक्त दूरस्थ शिक्षा को तकनीक से जोड़ते हुए केंद्र सरकार ने इस साल स्वंय ऐप के जरिये छात्रों को 500 से अधिक कोर्स उपलब्ध करवाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि स्वयं नामक इस ऐप में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के जरिये कोर्सों को विकसित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने बताया कि 500 से अधिक ये सारे कोर्स छात्रों को मुफ्त मुहैया कराए जाएंगे और शिक्षा के क्षेत्र में जिस क्रांति की उम्मीद की जा रही है वह इससे संभव होगी। ईरानी ने कहा, दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम की समीक्षा एक सतत प्रक्रिया है और साल 2014 में पूर्ववर्ती संप्रग सरकार ने इसे इग्नू से हटाकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के साथ जोड़ दिया था। इस क्षेत्र को लेकर कुछ आत्मचिंतन की जरूरत है तथा सरकार यूजीसी के साथ इस दिशा में काम कर रही है। भारतीय शिक्षा के स्तर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे निचले दर्जे का बताए जाने संबंधी राजद सदस्य पप्पू यादव की बात को पूरी तरह खारिज करते हुए मंत्री ने कहा कि बहुत से छात्र और शिक्षक ऐसे हुए हैं जिन्होंने अपने काम से अंतरराष्ट्रीय शिक्षा जगत में ख्याति पाई है। ऐसे में यह कहना अनुचित है कि भारतीय शिक्षा विश्व स्तर में निचले दर्जे की है। हालांकि ईरानी ने इस बात से सहमति जताई कि भारतीय शिक्षा क्षेत्र में पाठ्यक्रमों के उन्नयन की जरूरत है। उन्होंने बताया कि इसके लिए मैसचुसेट्स यूनिवर्सिटी और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के साथ बातचीत चल रही है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: केंद्र सरकार, स्वयं एप्प, दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम, लोकसभा, केंद्रीय मंत्री, स्मृति ईरानी, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान
OUTLOOK 09 May, 2016
Advertisement