Advertisement
04 April 2018

वीडियो के जरिये राहुल गांधी ने PM मोदी को याद दिलाई पेट्रोल कीमतों पर उनकी पुरानी बातें

File Photo

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों चुनावी राज्य कर्नाटक दौरे पर हैं। इस बीच कांग्रेस अध्यक्ष लगातार पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्र की बीजेपी सरकार पर हमला बोलने में लगे हुए हैं। कर्नाटक दौरे के दूसरे और अंतिम दिन राहुल ने देश में पेट्रोल-डीजल के आसमान छूती कीमतों को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

कांग्रेस अध्यक्ष ने देश में तेल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को लेकर मोदी सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया। ट्वीट में उन्होंने पीएम मोदी पर गहरा तंजा कसते हुए लिखा, ‘तेल की बढ़ती कीमतों का बोझ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को उठाना पड़ता है। आगे उन्होंने वीडियो के बारे में लिखा कि निश्चित तौर हमारे प्रधानमंत्री किसी और देश के बारे में बात कर रहे हैं।

यहां देखें वीडियो-

Advertisement

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का दाम 80 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। इस समय देश में पेट्रोल की कीमतें 2013 के स्तर पर पहुंच गई हैं और डीजल की कीमतें भी इसी रफ्तार से बढ़ रही हैं। अपने इस ट्वीट के माध्यम से कांग्रेस अध्यक्ष ने आमलोगों की इसी परेशानी की ओर इशारा किया है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rahul gandhi, Targets PM Modi, rising of patrol-diesel, price
OUTLOOK 04 April, 2018
Advertisement