रामचंद्र गुहा ने कहा, परसेप्शन की राजनीति में कांग्रेस फेल, नीतीश को लेना चाहिए नया जनादेश
देश के कुछ बड़े चिंतकों-लेखकों में से एक रामचंद्र गुहा ने पिछले दिनों एक कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें नीतीश कुमार से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि नीतीश कुमार बिना पार्टी के नेता हैं और कांग्रेस बिना नेता की पार्टी है। इसका मतलब था कि वे नीतीश को कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में देखना चाह रहे थे।
अब बिहार में हुए उलट फेर के बाद उन्होंने ट्वीट कर एक बार फिर निराशा प्रकट की और कहा कि कांग्रेस बिहार में परसेप्शन की राजनीति में एक बार फिर हार गई है।
In Bihar, Congress has once again lost the battle for popular perception #HTEditorial https://t.co/tNYPv5L9bO pic.twitter.com/DLTJ8hkmdQ
— Hindustan Times (@htTweets) July 27, 2017
उन्होंने राहुल गांधी पर तंज किया कि वे भारतीय राजनीति में गलती से आ गए एक पर्यटक हैं।
Rahul Gandhi is "an accidental tourist in Indian politics" whose "political ventures are disastrous". Harsh but true https://t.co/eEiA4Wr9Sz
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) July 27, 2017
एक और ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि यह दु:खद है कि कांग्रेस बगैर किसी नेता वाली ही पार्टी रहने वाली है।
My comment/proposal has surely rebounded on me, Irfan, but the sad truth remains that the Congress still has no credible national leader. https://t.co/CMW5icJJfS
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) July 27, 2017
उन्होंने नीतीश को भी नहीं बख्शा और कहा कि नीतीश को राज्यपाल से विधानसभा भंग करने की मांग करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा था कि लालू को पैसे का लालच है। नीतीश ने सत्ता का लालच दिखा दिया।
Nitish Kumar should have advised the Governor to dissolve the Assembly. Nitish says Lalu has greed for money; he has shown greed for power.
— Ramachandra Guha (@Ram_Guha) July 27, 2017
इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं कुछ ऐसी रहीं-