Advertisement
22 September 2017

रवीश कुमार ने लगाया RSS समर्थकों पर धमकी देने का आरोप, जानिए क्या है मामला

FILE PHOTO

वरिष्ठ पत्रकार और टीवी एंकर रवीश कुमार ने आरएसएस समर्थकों पर धमकी देने और अपशब्द कहने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से रवीश ने यह दावा किया है। उन्होंने कहा कि क्या कोई संघ प्रमुख मोहन भागवत तक ये मेसेज पहुंचा सकता है कि क्या उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों को ऐसी भाषा की अनुमति दी है?

रवीश का फेसबुक पोस्ट

“एक व्हाट्स अप ग्रुप है ऊं धर्म रक्षति रक्षित: । इसमें से कई लोग खुद को आर एस एस के होने का दावा करते हैं। जब भी कुछ विवाद होता है, ये एक्टिवेट होता है और मुझे अनाप शनाप कहने लगता है। हर तरह की धमकी और गाली दी जाती है। मुझे पता नहीं क्या करना चाहिए। डिलिट करता हूँ तो फिर जोड़ लेते हैं। Dharm RSS Dharm 2 RSS और आकाश सोनी इसके ग्रुप एडमिन हैं। कई हैं । क्या कोई संघ प्रमुख मोहन भागवत तक ये मेसेज पहुंचा सकता है कि क्या उन्होंने संघ के स्वयंसेवकों को ऐसी भाषा की अनुमति दी है? वैसे ग्रुप के लोगों को किसी बात से फर्क नहीं पड़ता। आप इस ग्रुप की भाषा पढ़ेंगे तो कांप जायेंगे। इतनी नफरत कौन भर रहा है इनमें । 'लिंच मॉब' की तरह बर्ताव करते हैं। मैं संघ के कई लोगों को जानता हूं । पहले भी बताया था पर अब लगता है सार्वजनिक कर देना चाहिए। ताकि आपको पता रहे कि हम किस हालात में काम कर रहे हैं। गुज़ारिश है कि आप एक एक तस्वीर देखें और अपने देश के बारे में सोचें । भाषा की शालीनता अनुमति नहीं देती कि इन्हें यहाँ पोस्ट करूं लेकिन आप जानेंगे कैसे कि हम क्या क्या झेल रहे हैं? ये लोग फोन करके गालियाँ भी देते रहते हैं। कोई मोहन भागवत को जानता है ? पता करके बता सकता है कि क्या इसी भाषा से धर्म की रक्षा होगी या उन्हें यही बता दे कि कोई संघ का नाम बदनाम कर रहा है। क्या इसी संस्कृति के लिए हम बौराए हुए हैं ? क्या इन्हीं लोगों के दम से भारत विश्व गुरु बनेगा? क्या ये आकाश सोनी संघ का नहीं है? जब मैंने इस पोस्ट में आकाश का नाम लिया तो झट से ग्रुप से हटा दिया। चर्चा चल रही थी कि आकाश सोनी का नंबर किसने सेव कर दिया तो एक कहता है कि उससे सेव हो गया था। उसके भी स्क्रीन शॉट दे रहा हूं।”

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ravish Kumar, charged, threatening, RSS, supporters, Know what is the matter facebook
OUTLOOK 22 September, 2017
Advertisement