शूजीत सरकार ने कहा- बच्चों का बचपन छीन रहे हैँ रियलिटी शो
फिल्मों के बेहतरीन निर्देशन के लिए मशहूर फिल्मकार शूजीत सरकार अक्सर अपनी फिल्मों के लिए समाज से जुड़े विषय चुनते हैं और उस पर ही फिल्म बनाते हैं। असल जिंदगी में भी शूजीत ऐसे ही हैं।
काफी संवेदनशील और बुद्धिजीवी व्यक्ति माने जाने वाले शूजीत सरकार ने फिर एक बार ऐसा मुद्दा उठाया है जिस पर गंभ्ाीरता से विचार करने की जरूरत है। शूजीत ने ट्ीट कर कहा है कि बच्चों को लेकर बनाए जाने वाले रियलिटी शो बंद हो जाने चाहिए। ये बच्चों का बचपन छीन रहा है।
Humble request to authorities to urgently ban all reality shows involving children.it's actually destroying them emotionally & their purity.
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) July 4, 2017
शूजीत सरकार ने बच्चों को रिएलिटी शो से दूर रहने की मांग को लेकर कहा कि रियलिटी शो बच्चों को भावनात्मक तरीके से नुकसान पहुंचा रहे हैं और उनके बचपन को खत्म कर रहे हैं। शूजीत ने एक ऐसा मुद्दा उठाया है जो वाकई बहुत खतरनाक है और बेहद जरूरी भी है कि इस ओर ध्यान दिया जाए।